बिलासपुर। बिलासपुर में रेलवे महाप्रबंधक ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन और जन आहार केंद्र का अचानक निरिक्षण किया। जब महाप्रबंधक निरिक्षण करने पहुंचे तो उन्हें देख स्टेशन में अफरा तफरी मच गई।
बता दें कि इस दौरान निरीक्षण करने पहुंचे महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को खाना उपलब्ध कराया। रेलवे महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन कई फूड स्टॉल के स्टेशन मास्टर के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे।
वहीं जन आहार केंद्रों में खुद खाना खाकर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली, साथ ही यात्रियों के लिए बेहतर भोजन बनाने के निर्देश दिए। वहीं रेलवे परिसर को स्वच्छ रखने यात्रियों से अपील की। इस संबंध में पूछे जाने पर रेलवे महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने कहा कि रेलवे में यात्रियों को क्या कुछ सुविधा मुहैया दी जा रही है, इसके बारे में रेलवे स्टाफ से जानकारी ली गई। साथ ही मौके पर पहुंचकर इसका बकायदा जायजा भी लिया गया।
इसके अलावा उन्होंने रेलवे यात्रियों से रेलवे परिसर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने की अपील की है। उनका कहना है कि ज्यादातर रेलवे परिसर यात्रियों के गंदा करने से ही होता है। इसलिए उनका भी दायित्व बनता है कि वो स्वच्छता का पूरा ख्याल रखें।