जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। चुनाव प्रचार करने जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, पीएल पुनिया सहिंत अरविंद नेताम मौजूद हैं।
लालबाग से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नक्सलवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नक्सलवाद की बात करते हैं पर सही मायने में संघर्ष कांग्रेस ने किया है। हमने अपने लोगों को खोया है बीजेपी ने नहीं। नक्सलवाद की बात खुद प्रधानमंत्री करते हैं और फिर यहां आकर नक्सल हमले में मारे गए बड़े नेताओं का अपमान करते हैं।
उन्होंने कहा मोदी जी आप देश के प्रधानमंत्री हैं इसलिए हम आपकी इज्जत करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप लोगों को अपमान करें। राहुल ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा मोदी जी हमें देशभक्ति समझााने चले हैं जबकि वह यह भूल गए हैं कि कांग्रेस पार्टी में शहीदों की लाइन लगी हुई है।
राहुल गांधी एक अपने भाषण में एक फिर पनामा पेपर मामले का जिक्र करते हुए कहा, पनामा पेपर में नवाज शरीफ का नाम आया तो पाकिस्तान ने उन्हें जेल भेज दिया, पर उसी मामले में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पुत्र का नाम आया तो न रमन सिंह ने कुछ कहा न ही चौकीदार बने पीएम मोदी ने कुछ बोला।
राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाते हुए सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार देने की बात कही।
राहुल गांधी ने कहा कि “नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन छत्तीसगढ़ में ना तो रोजगार मिला और ना ही सरकारी पद भरे गये, उलटे यहां के युवाओं का हक मारकर दूसरे प्रदेश के लोगों को दे दिया गया, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आयी, तो आउटसोर्सिंग पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा”।
राहुल गांधी ने भाजपा सरकार की नीति और नियत दोनों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में चिटफंट कंपनियां करोड़ो रुपये घोटाला कर भाग गयी, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गयी, क्योंकि सरकार ने उन पर कार्यवाई होने नहीं दी। राहुल ने भाजपा सरकार पर गरीबों और आदिवासियों की जमीन छिनकर पूंजीपतियों को देने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आयी, तो सभी गरीब व्यक्ति को जमीन दी जायेगी, ये बातें कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में भी लिखी है।
राहुल गांधी ने कहा कि वो यहां झूठे वादे नहीं करने आये हैं…वो आदिवासियों व गरीबों के साथ लंबा रिश्ता जोड़ने आये हैं। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने झूठे वादे कर एक बार सरकार बना ली, अब उन्हें हर कोई झूठा बोलता है, उनकी बातों को कोई विश्वास नहीं करता.. वो ऐसा नहीं करना चाहते हैं।