रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को एकजुटता की नसीहत दी है। उन्होंने साफ किया कि छत्तीसगढ़ में हर हाल में सरकार बनानी है। सूत्रो के हवाले से राहुल गांधी ने आझ की बैठक में सभी नेताओं को एकजुट होकर काम करने की हिदायत दी। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भूपेश बघेल समेत नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को दो टुक में कह दिया पहले चुनाव पर ध्यान दें, बाद में छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर बात की जाएगी। बता दें की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईमेल कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं को दिल्ली आने का फरमान जारी किया था। इसके बाद शुक्रवार शाम कांग्रेस नेता दिल्ली रवाना हुए थे।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत सहित प्रदेश के नेताओं ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। बैठक में राम दयाल उईके, कवासी लखमा की भी मौजूदगी रही। सभी नेताओं को बैठक के लिए बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि इसमें आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाक की तैयारियों के सिलसिले में बात हुई। राहुल गांधी ने सभी की बात सुनने के बाद पीसीसी को हर हाल में चुनाव जीतकर सरकार बनाने का सूत्र दिया। प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी और मतभेद के मुद्दे पर भी राहुल ने साफतौर पर हिदायत दी कि सभी मिलजुल कर काम करें और राज्य में सरकार बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाहन करें।
उन्होंने 17-18 मई को रायपुर आने की सहमति दे दी है। वे यहां बिलासपुर और दुर्ग में बूथ कमेटी सम्मेलन के और सीतापुर में किसान सभा में शामिल होंगे। इसके अलावा रायपुर में पंचायती राज, निकाय प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
उधर, बैठक के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया दिल्ली से इंडिगो की नियमित विमान सेवा 7 बजे राजधानी आ रहे हैं। वे 6 मई को डोंगरगांव दुर्ग शहर और वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्रों के संकल्प शिविर में सम्मिलित होंगें। 7 मई को राजनांदगांव और सक्ती तथा 8 मई को खैरागढ़ और डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के संकल्प शिविर आयोजित किये जायेंगे। उनके साथ भूपेश बघेल कांग्रेस विधायक दल के उपनेता कवासी लखमा वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर रविन्द्र चौबे दिल्ली से रायपुर आ रहे हैं।