Friday, June 8, 2018
Home > Crime > क्‍लास की लड़कियों से बदला लेने के लिए डेटिंग ऐप पर डाल दी 10 छात्राओं की प्रोफाइल, कॉलगर्ल्‍स बताकर लिखे नंबर और रेट

क्‍लास की लड़कियों से बदला लेने के लिए डेटिंग ऐप पर डाल दी 10 छात्राओं की प्रोफाइल, कॉलगर्ल्‍स बताकर लिखे नंबर और रेट

नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्‍ली में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां इंटरनेट और सोशल मीडिया के आपराधिक दुरुपयोग के मामले में पुलिस ने 10वीं के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। उसने अपने साथ पढ़ने वाली 10 छात्राओं की तस्‍वीरें और मोबाइल नंबर डेटिंग ऐप (कॉलगर्ल्‍स सप्‍लाई के लिए) पर अपलोड कर दी थी। उसके बाद से लड़कियों के मोबाइल पर अश्‍लील मैसेज और तस्‍वीरें आ रही थीं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज साइबर सेल की मदद से मामले को सुलझाया और आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। छात्र नाबालिग है इसलिए उसे बाल सुधारगृह भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मामला पूर्वी दिल्‍ली के प्रीत विहार इलाके का है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित छात्राएं प्रीत विहार इलाके में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं। आनंद विहार पुलिस ने बताया कि उन्हें अचानक एक ही स्कूल की कई छात्राओं के परिजनों की ओर से शिकायत मिली कि उनकी बच्चियों के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज आने शुरू हो गए हैं। पुलिस की साइबर सेल ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि एक डेटिंग ऐप पर पीड़ित बच्चियों के प्रोफाइल बना दिए हैं। पुलिस ने जब मामले की तहकीकात आगे बढ़ाई तो इन सबके पीछे आरोपी छात्र की साजिश सामने आ गई।

पूछताछ के दौरान आरोपी छात्र ने बताया कि उसके साथ पढ़ने वाली लड़कियां उसकी हर छोटी से छोटी शरारत की शिकायत टीचर से कर देती थीं। इसी से नाराज होकर उसने बदला लेने के लिए डेटिंग ऐप पर छात्राओं के प्रोफाइल बना डाले। आरोपी छात्र ने बताया कि उसने पहले सोशल मीडिया के जरिए साथी छात्राओं की तस्वीरें डाउनलोड कीं और वहीं से उनके मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिए। इसके बाद उसने डेटिंप ऐप पर इन 10 छात्राओं की प्रोफाइल बना डाली। पुलिस अब इन बातों की छानबीन कर रही है कि आरोपी छात्रा ने किसी और लड़कियों के प्रोफाइल तो नहीं बनाए हैं। फिलहाल आरोपी को बाल सुधारगृह भेज दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *