कुरुद। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन में हर साल आयोजित होने वाले आकार-2018 का आज शुभारंभ हुआ। कुरुद क्षेत्र का प्रमुख आयोजन के रुप में माने जाने वाले इस आकार-2018 का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतिभा अजय चंद्राकर ने किया। इस आयोजन की अध्यक्षता कुरुद नगर पंचायत के अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में SDM प्रेमकुमार पटेल उपस्थित रहे।
इस मौके पर प्रतिभा चन्द्राकर ने कहा कि यह सिर्फ 10 दिनों का शिविर नहीं, बल्कि कला का संगम है। जहां हर वर्ग के लोगों को अपनी अंदर छुपी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।
अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर ने कहा कि नगर के प्रतिभाओं को उकेरने का मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा संस्कृति विभाग और स्थानीय सहयोगी टीमों द्वारा पिछले कई सालों से आकार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जहां से प्रशिक्षित कलाविदों द्वारा अनेक विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों युवाओं और महिलाओं को यहां आकर कला एवं शिल्प सीखने का सुअवसर मिलेगा।
एसडीएम पटेल ने कहा कि आकार सचमुच कला जगत में रुचि रखने वालों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर समाज कल्याण बोर्ड सदस्य ज्योति चंद्राकर, वंदेमातरम परिवार प्रमुख भानू चंद्राकर, प्रेस क्लब कुरुद अध्यक्ष कमलेश शर्मा, ईश्वरी चंद्राकरए कमलेश चंद्राकर, प्रभात बैस, जिज्ञासा सिन्हा, संतोष बैस, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, भूमिका सिन्हा, स्वाति सुखरामणी, अनुभुति चंद्राकर, सरिता ओझा, पल्लवी देवांगन, मेधावी, दुर्गेश्वरी चंद्राकर, जया भोई, विद्या साहू, विद्या शर्मा, कोनिका चंद्राकर, दीपमाला चंद्राकर, मेधावी सहित बडी संख्या में प्रशिक्षणार्थी और नगर के लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि उक्त कार्यशाला में प्रमुख रूप से पेंटिंग, रजवार भित्ति चित्र, काष्ठ कला, ड्राई फ्लावर, क्ले आर्ट, थर्माकोल कटिंग, पैरा आर्ट, पेपर मेसी और फोक और क्लासिक नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने वंदेमातरम् परिवारए गरबा परिवार, सद्भावना फाउंडेशन, फ्रेंड्स क्लब कुरुद के सदस्य अपनी सहभागिता निभा रहे है।