कांकेर। जिला मुख्यालय के डाक घर की हालत काफी खराब है। पिछले एक हफ्ते से यहां काम ठप पड़ा है। डाक घर के राउटर स्विच में खराबी होने से यहां सारे कम्प्यूटर बंद पड़े हैं। राउटर स्विच भोपाल से लाया जा रहा है, जिसमें एक हफ्ते का समय और लग सकता है। ऐसे में अगले एक हफ्ते तक यहां कोई काम नहीं हो पाएगा।
डाक घर में काम नहीं होने का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कई स्कूलों में शिक्षक के पद पर भर्ती होना है। आवेदकों को जुलाई के पहले हफ्ते में अपना आवेदन भेजना जरूरी है, लेकिन उनका यह काम नहीं हो पा रहा है। डाकघर के बंद होने से कई शासकीय काम भी रुके हुए हैं।
पोस्ट ऑफिस में ही संचालित रेलवे टिकट काउंटर भी पिछले एक हफ्ते से बंद पड़ा है। इससे यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रही है। इससे ब्लैक में टिकट बेचने वालों को बढ़ावा मिल रहा है। प्रशासन का इस ओर ध्यान न देना भी चिंता का विषय है।