बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेताओं का दौरा तेज हो गया है। 9 नवबंर को बस्तर दौरा कर लौटे पीएम मोदी अब 12 को बिलासपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के पक्ष में प्रचार करेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पीएम चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। और एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने लोगों को संबोधित करेंगे।
बता दें पीएम मोदी के बिलासपुर आगमन के पहले ही एसपीजी की टीम यहां पहुंच चुकी है। शहर में पीएम के आने के पहले यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसपीजी की टीम यहां कड़ी निगरानी रख रही है। 12 नवंबर को सुबह 11 बजे पीएम सभा शुरू होगी। चुनावी प्रचार के मद्देनजर 9 नवंबर को भी पीएम मोदी एक दिन के बस्तर दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा और दूसरा 20 नवंबर को होगा। 11 दिसंबर को चुनाव के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।