जांजगीर। जांजगीर दौरे पर पहली बार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफ की। किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में आपके चावल वाले बाबा ने बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह छोटी सोच के नेता नहीं है। उन्होंने छत्तीसगढ़ को ताकतवर राज्य बनाया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का इरादा नेक है, हमारी नीयत साफ है। दिल्ली हो या रायपुर हो या फिर अटल नगर हो, एक ही मकसद है आम लोगों के जीवन में बदलाव लाना। पीएम ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र के विकास के लिए रमन सिंह ने मेहनत की है।
रमन सिंह को यशस्वी कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आपके चावल वाले बाबा’ अपनी झोली भर लेते, अपनी झोली वोटों से भर लेते लेकिन उन्होंने प्रदेश में काम किया। अपना संबोधन शुरू करते ही पीएम मोदी ने रमन सिंह को यशस्वी मुख्यमंत्री कह कर संबोधित किया था।
जिले को दी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता को लगभग तीन हजार 840 करोड़ रुपए की सड़क और रेल परियोजना की सौगात दी। मोदी ने जांजगीर में एक हजार 607 करोड़ की बिलासपुर-पथरापाली और 535 करोड़ की सरगांव-बिलासपुर फोरलेन सड़क और एक हजार 697 करोड़ 79 लाख रुपए की बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेललाइन परियोजना का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।