Tuesday, February 6, 2018
Home > Chhattisgarh > पिंगलाराज हत्याकांड : आरोपी ने पिंगलाराज की हत्या का गुनाह कबूला

पिंगलाराज हत्याकांड : आरोपी ने पिंगलाराज की हत्या का गुनाह कबूला

Pingalaraj assassination: accused pleads guilty of killing Pingalaraj

धमतरी। कल शनिवार धमतरी पुलिस ने चर्चित महिला अधिकारी पिंगलाराज हत्याकांड के राज से पर्दा उठा दिया है। हत्यारा और कोई नहीं बल्कि वही सायको किलर है। जिसने तेल्लीनसती और खपरी में पांच जघन्य हत्याओं के वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े जाने के बाद पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने पिंगलाराज की हत्या का गुनाह भी कबूल किया है। इस तरह अब तक वहशी दरिंदे ने 6 लोगों को मौत नींद सुला दिया है।

दरअसल 27 अप्रैल 2015 की रात ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पिंगला राज की उसके किराए के मकान में किसी ने बेरहमीपूर्वक पेचकश और हथौड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। शव और घटनास्थल निरीक्षण से पाया गया कि कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो मृतिका से बहुत ज्यादा नफरत करता था। जिसने बदला लेने हत्या की। हत्यारे ने महिला अधिकारी के हत्या बाद घर के सामान फैलाकर चोरी का रूप दिया।

इस मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी राकेश को आरोपी बना कर जेल भेज दिया था। पिंगला राज मूलतः चिरमिरी जिला कोरिया की रहने वाली थी। धमतरी में कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में पदस्थ थी। इसी दौरान अपने ही विभाग में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राकेश चन्द्राकर से प्रेम हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे। मृतिका के परिजन भी उनकी शादी को मंजूरी दे चुके थे। परन्तु राकेश के घर वाले राजी नहीं थे। इसी बीच किसी ने पिंगला की हत्या किराए के कमरे कर दी। सबूतो के अभाव में प्रेमी राकेश को जमानत मिल गई।

महिला अधिकारी के हत्या के मामले में उस वक्त नया मोड़ आया जब सायको किलर जीतेन्द्र ने पूछताछ में महिला अधिकारी की हत्या का राज भी खुल गया।पुलिस की माने तो सायको किलर जितेन्द्र ध्रुव ने ही महिला की हत्या करना कबूल लिया।वजह हवस और पैसा बताया गया।एसपी ने बताया कि सायको किलर जितेन्द्र धु्रव महिला अधिकारी पिंगलाराज के घर के पीछे खेत में काम किया करता था। इसी दरम्यान दोनो के बीच जान पहचान हुई थी।

वारदात वाली रात जितेन्द्र जबरदस्ती महिला के घर घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी ने मौत के घाट उतार दिया। घर के आलमारी तोड़कर चोरी भी की। फिलहाल आरोपी सायको किलर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी रजनेश सिंह ने इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए एएसपी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *