धमतरी। कुरुद ब्लाक के जोरातराई गांव में साहू समाज द्वारा अराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर गांव में शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें साहू समाज के समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुए। ग्रामीणों द्वारा आए हुए अतिथियों का बारी-बारी से स्वागत किया गया। इसमें परिक्षेत्रीय साहू समाज कोर्रा के अध्यक्ष नंदन कुमार साहू मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। अध्यक्षता सरपंच सविता गंजीर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व परिक्षेत्रीय अध्यक्ष कोर्रा गणेश राम साहू, तेजराम साहू ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष, चोवाराम गंजीर, कृपाराम साहू, हेमलाल साहू, लोकनाथ साहू, अशोक साहू, रत्तीराम साहू, पंचदेव साहू, योगेश्वर साहू, रम्पादेवी साहू, माधुरी साहू थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नंदन कुमार साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा सेवा और त्याग की प्रतिमूर्ति थीं। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें भी समाज की प्रगति के लिए काम करना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे श्रीमती गंजीर ने कहा कि ऋषियों ने कहा है कि यदि हमे प्रगति करना है तो हमे हमारे संगठन को मजबूत बनाना होगा। जिसके लिए हमे नशा दुर्व्यसन से दूर हर कर प्रगति पथ में आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप साहू, पुनारद साहू, रमेश साहू, लालाराम साहू, सुखराम साहू, हिरामन साहू, भूपेंद्र साहू, परमेश्वर साहू, सुदर्शन साहू, गिरधर साहू, लुमेश साहू, दीपक साहू, द्वारिका साहू, मौराजध्वज, रामकुमार, महेश्वर समेत सामाजिक पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा
साथ ही समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में समापन के दौरान प्रसाद वितरण किया गया।