बिलासपुर। हाई कोर्ट में संसदीय सचिवों के मामले में सुनवाई लगातार ल रही है। जिसका आज तीसरा दिन था। लेकिन आज भी संसदीय सचिवों की नियुक्ति मामले में कोई फैसला नहीं हो पाया है। गुरुवार को कोर्ट की कार्यवाही समाप्त होने तक याचिकाकर्ता पक्ष की सुनवाई पूरी हो गई थी। जिसके बाद से शासन की ओर से बहस शुरू हो चुकी थी। लेकिन सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। फिलहाल तो यह मामला 2 फरवरी तक के लिए टल गया है।
आपको बता दें कि संसदीय सचिवों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हो रही है। कांग्रेस के नेता मोहम्मद अकबर और हमर संगवारी संस्था की तरफ से राकेश चौबे ने याचिका दायर की गई है।
हालांकि छत्तीसगढ़ संसदीय सचिवों के मामले में कुल मिलाकर चार याचिकाएं दायर की गई थीं। याचिकाकर्ताओं द्वारा यह कहा गया है कि संसदीय सचिवों की नियुक्ति संवैधानिक नहीं है। इस मामले में हाई कोर्ट पहले ही संसदीय सचिवों के पावर को सीज करने का आदेश दे दिया है।