कुरूद। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चंद्राकर ने आज कुरूद ब्लॉक के तर्रागोंदी, टिपानी, भेलवाकुदा और पचपेड़ी गांव का सघन दौरा किया। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने सवा करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें पचपेड़ी गांव में एक करोड़ 13 लाख 32 हजार रूपए के 35 कार्य और टिपानी गांव में 11 लाख 70 हजार रूपए के दो कार्य, साढ़े छह लाख रूपए से निर्मित शीतला सामुदायिक भवन और 5.20 लाख रूपए की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण शामिल है। इसके अलावा पचपेड़ी गांव में महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में विकास की परिभाषा बदल चुकी है। भवन, सड़क, अहाता, सीसी रोड निर्माण जैसे कार्य सुविधाएं हैं जो आमजनता को सहुलियतें देते है।, वास्तविक विकास वह है जिसके कारण लोगों की जीवन चर्या में सकारात्मक परिवर्तन और सोच पैदा हो। वह समाज सर्वश्रेष्ठ है जो व्यक्तिगत लाभ और निजी हितों से उपर उठकर सभी लोगों की उन्नति के लिए आगे आए। उन्होंने आगे कहा कि सभी तरह के कार्य के लिए शासन-प्रशासन पर निर्भर रहने के बजाय किसी विशेष लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सामूहिक प्रयास करके नवाचार गढ़ें। शासन में हर तरह की योजनाएं हैं लेकिन समुचित जानकारी के अभाव में उनका सही मायने में लाभ नहीं मिल रहा है।
मंत्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में भुखमरी, पलायन जैसी समस्या प्रदेश में नहीं है। कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने ग्रामीणों को ग्राम पंचायत एवं ग्रामसभाओं से जुड़कर योजनाओं की जानकारी लेने तथा कम से कम खुद के गांव में संचालित सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण करने और क्रियाकलाप से अवगत होने की अपील की। साथ ही ग्राम के युवा बेरोजगारों को कौशल विकास से जुड़ने, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण लेकर व्यवसाय स्थापित करने, कृषि, उद्यानिकी विभाग में संचालित योजनाओं के अंतर्गत अनुदान पर कृषि उपकरण प्राप्त करने सहित विभिन्न विभागों के अंतर्गत योजनाओं का समुचित लाभ लेने के लिए ग्रामीणों से आव्हान किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष रघुनंदन साहू, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष पूर्णिमा साहू, उपाध्यक्ष छत्रपाल बैस, जिला पंचायत सदस्य बबीता जैन भी उपस्थित थे। सिंधु बैस, रामगोपाल देवांगन, सतीश जैन, रामस्वरुप साहू, चोवाराम गंजीर, आनंद यदु, भोलाराम साहू, जीवन सिन्हा, खोमन साहू, सन्तोष यादव, चंद्रभान चक्रधारी, दिलीप शर्मा, भावप्रकाश साहू, कामता साहू, सुरेश अग्रवाल, लोकेश सिन्हा, दीनदयाल साहू, रामनाथ साहू, नन्दकुमार साहू, मुरलीधर साहू, रामनारायण साहू समेत भाजपा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।