कुरूद। बाबा गुरू घासीदास जी ने समाज को सत्य अहिंसा का मार्ग दिखाया। मानव और मानव के बीच प्रेम का संदेश दिया उनका संदेश आज भी अनुकरणीय है। उनके विचारों और आदर्शों को अपनाकर हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। यह सब बात प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने ग्राम भालुकोना में आयोजित सतनाम सत्संग कार्यक्रम में कही।
चंद्राकर ने कहा कि शिक्षा में सतनामी समाज सर्वाधिक उन्नति किया है और विभिन्न क्षेत्रों में समाज को गौरवान्वित किया है। सतनामी समाज अपनी परम्पराओं से वशीभूत होकर बाबा जी के बताए मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। यही कारण है कि समाज निरंतर विकास व उन्नति की ओर बढ़ रहा है।
मंत्री ने समाज के उद्धार के लिए सत्संग को जरूरी बताते हुए कहा भौतिक और आध्यात्मिक असंतुलन के प्रभाव को ठीक करने सत्संग एक अच्छा माध्यम है। सत्संग से मानसिक शांति मिलती है और बड़े-छोटे का भेद दूर होता है। गुरुघासीदास जी की जीवनी से हमे मानव समाज के उत्थान कैसे किया जाना है कि शिक्षा मिलती है जिससे समाज सतविचार, सत्कार्य की ओर बढ़ सकते है।
केबिनेट मंत्री ने कहा कि सिर्फ निर्माण कार्य ही विकास कार्य नहीं बल्कि इन सब से ऊपर समाजिक चेतना लाना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष धमतरी हरिशंकर सोनवानी, जनपद उपाध्यक्ष कुरूद छत्रपाल बैस, भाजपा महामन्त्री कृष्णकांत साहू, सरपंच गोबरा लकेश्वर साहू, श्यामलाल भतपहरी, लखनलाल सोनवानी, बीसी चेलक, आनंद चेलक, सुनील सोनवानी, कुलेश्वर सोनवानी, मुलचंद टंडन, सत्यनारायण टंडन, तिलक भारती, किशोर कुर्रे, शिवा सोनवानी, रामवतार बारले, मोहन सोनवानी, भीष्म सोनवानी, महेश मनहर, राजेश बंजारे, शेखन मनहर, राजेंद्र बंजारे, देवा चेलक,सहदेव मनहर,प्रेमलाल ध्रृतलहरे सहित बडी संख्या मे गणमान्य उपस्थित थे।