नई दिल्ली। देशभर में विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ को 25 जनवरी के दिन दुनियाभर में रिलीज किया गया है। जिस पर दर्शकों द्वारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा देखने को मिला है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म शूटिंग के शुरूआत से लेकर रिलीज होने तक हाथापाई, धमकी और कई विवादों से गुजरी है।
इसके बावजूद गुरुवार को दीपिका पादुकोण के प्रशंसकों की भीड़ बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिली। दीपिका पादुकोण के फैंस ने फिल्म के पहले दिन विरोधियों को कड़ा जवाब देते हुए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जोरदार जवाब दिया। घरेलू सिनेमाघरों के 35 प्रतिशत स्क्रीन पर इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका, इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन लगभग 18 करोड़ रुपए कमाए।
विशेषज्ञों की माने तो ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आ रहा है। ‘पद्मावत’ की अमेरिका और कनाडा की कमाई को जोड़ लिया जाए तो लगभग 2 करोड़ बॉक्स ऑफिस से कमाएं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में 1.8 करोड़ और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 2.4 करोड़ रुपए की कमाई हुई।