रायपुर। महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री रमशिला साहू ने शनिवार को महिला जागृति शिविर बोरसी प्रदीप्त नगर दुर्ग में शिरकत की। जहां पर पाँच कुण्डली गायत्री महा यज्ञ का किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री रमशिला साहू ने भारतीय संस्कृति को अंगीकार करने के लिए लोगों प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम के बाद मंत्री रमशिला साहू ने जस गीत एवम झाँकी प्रतियोगिता कार्यक्रमों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में झाँकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जस गीत गायन का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। इस जस गीत गायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले गावों में खपरी (सिलोदा), बोरई, खुर्सिडिह और खुर्सुल का नाम शामिल है।
इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों के साथ अँजोरा मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख, तीरथ यादव, नारायण सिंग साहू, छत्रपाल साहू, हरिशंकर यादव, आदि गणमान्य उपस्थित थे।