धमतरी। कुरुद में फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित कमल कप प्रतियोगिता के चौथे दिन 44 टीमों ने हिस्सा लिया। इन 44 टीमों के साथ कुल 32 मैच खेले गए। जिसमें तीसरे दौर में मौरीखुर्द, टिपानी, नवागांव(उ), हसदा 01, सिवनीकला, कोर्रा, सिर्री, भेंडरवानी, पुरैना, अटग की टीम ने मैच जीतकर प्रवेश किया।
कमल कप प्रतियोगिता के चौथे दिन दर्शकों की भारी भीड़ रही। इस दौरान काफी रोमाचंक मैच खेले गए और नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर सहित क्षेत्र के सामाजिक कार्यो में अग्रणी लोगों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और पराजित होकर खिताब की दौड़ से बाहर होने वाली टीमों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह कमल कप भी प्रदान किया।
इस रात्रि के मैच में ग्राम खपरी, परसठठी, चंदना, चरमुड़िया, जोरातराई, थुहा, दहदहा, टिपानी, चिंवरी, मौरीकला, सरबदा, नवागांव, मेंडरका, कोड़ापार, कल्ले, कुरूद, भोथली, सिवनीकला, कोडेबोड़, जुगदेही, लोहरपथरा, कोपेडीह, देवरी, चुचुरुंगपुर, गोजी, कोटगांव, गड़ाडीह, पुरैना, कुम्हारी, सुपेला, बानगर आदि टीमो ने अपना खेल कौशल का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी जिसमे से मौरीखुर्द, टिपानी, नवागांव(उ), हसदा 01, सिवनीकला, कोर्रा, सिर्री, भेंडरवानी, पुरैना, अटग की टीम तीसरे दौर में पहुंची।