रायपुर। रेल यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे के द्वारा ट्रेनों में ‘ट्रेन कैप्टन’ योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों को ‘ट्रेन कैप्टन’ बनाए जा रहे है। ये कैप्टन यात्रियों की सुरक्षा और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। टिकट चेकिंग स्टाफ के वरिष्ठ सदस्य को ट्रेन कैप्टन नामित किए जा रहे है। इनका काम यात्रियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करना होगा।
रायपुर रेल मंडल इसकी शुरुआत कल से करने जा रही है। इसके लिए दुर्ग जयपुर 18213 एक्सप्रेस में रायपुर रेल मंडल द्वारा ट्रेन कैप्टन की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर ट्रेन कैप्टन को मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर स्वयं ट्रेन कैप्टन का बेच लगाकर रवाना करेंगे। यह गाड़ी 16.45 बजे रायपुर पहुंचती है और 16.55 बजे रवाना होती हैं।
सुविधाओं और सुरक्षा का रखेंगे ध्यान
ट्रेन की पूरी जिम्मेदारी ट्रेन कैप्टन की होगी। यह योजना यात्रियों की आरामदायक और सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। ट्रेन कैप्टन एक बैज पहनेंगे, इसके अलावा रिजर्वेशन चार्ट पर उनका नाम और मोबाइल नंबर लिखा होगा। साथ ही ट्रेनों के छूटने के पूर्व एनाउंसमेंट सिस्टम के द्वारा भी ट्रेन में तैनात ट्रेन कैप्टन की जानकारी यात्रियो को उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रेन कैप्टन की ज़िम्मेदारी होगी कि सभी यात्रियों तक सुविधाएं पहुंचें। इस योजना के तहत राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेनों में तैनात ट्रेन सुपरिन्टेंडेंट (टीएस) को “ट्रेन कैप्टन” तथा लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ के वरिष्ठ सदस्यों को ट्रेन कैप्टन नामित किए जा रहे है। ट्रेन कैप्टन कोच की सफाई, बिजली की आपूर्ति, सीट पर कब्जा और यात्री सुरक्षा के प्रति पूरी तरह जवाबदेह होंगे। ट्रेन कैप्टन कोच में यात्री की हर सेवा के प्रति जिम्मेदार होंगे।