रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू आज अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रगतिनगर, रिसाली, भिलाई में अलग-अलग स्थानों में जाकर वरिष्ठजनों और बुद्धिजीवियों से मुलाकात की।
अपने इस जनसंपर्क यात्रा के दौरान सबसे पहेल भिलाई के प्रगतिनगर के शिव मंदिर, रिसाली में वरिष्ठजनों और बुद्धजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों और विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही साथ वरिष्ठजनों द्वारा अपनी मांगो और समस्याओं पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त किए।
वार्डवासियों ने मंत्री रमशीला साहू के सामने रखीं ये मांगे..
– वार्ड क्रमांक 61 में सड़क 20-ए में कुछ-कुछ स्थानों पर नाली निर्माण अधूरा है जिसे पूरा करने के लिए
– वार्ड क्रमांक 61 में सड़क 20-बी में एक साइड नाली निर्माण हुआ है लेकिन दूसरी तरफ गड्ढा खोदकर छोड़ दिया, जिसे पूर्ण करने
– वार्ड क्रमांक 61 में सड़क 20-सी में शिव मंदिर के पास नाली निर्माण अधूरा है जिसे पूर्ण करने
– साथ ही गार्डन निर्माण, नाली सफाई जैसी समस्याओं से अवगत करायी गई
इन सभी बिन्दुओं पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने भिलाई निगम आयुक्त के एल चौहान को निर्देश दिए। आयुक्त के निर्देश पर पहुंचे कार्यपालन यंत्री और अन्य अधिकारियों को विभिन्न जन समस्याओं को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश मंत्री रमशीला ने दिए।
इसी प्रकार सड़क 06, रिसाली में छत्तीसगाढ़ी सियान सेवा समिति, रिसाली क्षेत्र भिलाई सीनियर सिटीज़नों के लिए सियान सदन की मांग की गई। जिसे मंत्री साहू ने प्रक्रियाधीन बताया। साथ ही सामान्य परिस्थिति के लोगों के लिए समाजिक भवन की मांग रखी गई। यहां सभी वरिष्ठजनों द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रहे को सराहा गया एवं हितग्राहियों को इन योजनाओ का लाभ मिलना बताया गया। जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री का आभार व्यक्त किया।
शिव मंदिर, प्रगतिनगर, रिसाली भिलाई जिला दुर्ग एम एल साहू, जामवंत वर्मा, डी के त्रिपाठी, विजय शर्मा, एस के कश्यप, ए के चौहान, सतीश वर्मा, के एल अग्रवाल, भोमल, खेदूराम वर्मा, एस भट्टी,डी आर लखेरा, जे पी सोनी, लड्डू मिश्रा, मनोज कुमार वर्मा विमला लखेरा, हेमा वासुदेव, उषा वर्मा, शशि कला सोनी, शतरूपा वर्मा, सुनिता सोनवानी उपस्थित रहे। इसी प्रकार सडक 6 प्रगति नगर रिसाली में बालशखा वर्मा, सेवक राम परगनिहा, ईश्वरी प्रसाद वर्मा, सोहन कवर,पुनेश्वय साहू, भक्त राम साहू, जयंत चंदेल, हरिनारायण पांडे, रमाशंकर श्रीवास्तव, बिष्णु चंद्राकर, राम सेवक वर्मा, डी डी बघेल उपस्थित रहे ।