दुर्ग। नगर निगम भिलाई के रिसाली जोन क्षेत्र में आज लोक सुराज समाधान शिविर में मंत्री रमशीला साहू शामिल हुई। इस दौरान मंत्री रमशीला साहू ने रिसाली बस्ती के वार्ड 60 औऱ 61 से आए लोगों की समस्याएं सुनी। शिविर में कुल 356 आवेदन आए थे जिसमें 347 आवेदनों की समस्या का निरातकरण किए। वहीं बचे आवेदनों का शीघ्रता से निराकरण करने के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
समाधान शिविर में हितग्राहियों को कौशल उन्नयन के तहत 14 प्रशिक्षित युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र, राशन कार्ड वितरण और एक दिव्यांग हितग्राही को ट्राईसायकिल दिया गया।
समाधान शिविर में महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू के साथ नगर निगम भिलाई आयुक्त केएल चौहान, उषा साहू, सदस्य, समाज कल्याण बोर्ड, विष्णु पाठक, सुनील साहू, दशरथ साहू, झग्गर यादव, पुरेन्द्र साहू, सोनू सिंह, परमेश्वर महिलांग, मोंगरा देशमुख, ममता शर्मा, ललिता सिंह समेत वार्ड को लोग शामिल हुए।