नारायणपुर। प्रदेश सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप आज अपने विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मर्दापाल क्षेत्र के बड़े कुरुषनार और भानपुरी गांव के ग्रामीणों से मुलाकात किए। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि पिछले 14 सालों में छत्तीसगढ़ राज्य विकास के पैमाने पर कई राज्यों से आगे निकल गया है, विशेषकर बस्तर संभाग के गांवों में सभी मूलभूत सुविधायों जनता को दी जा रही हैं। आप सभी के जीवन स्तर को और ऊंचा उठाने के लिये रमन सरकार संकल्पित है।
केन्द्र और राज्य की सरकारो द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास की योजनाओं के माध्यम से गरीब जनता का फायदा हुआ है और उनका जीवन पहले से ज्यादा आसान हुआ है। आप सभी से मेरा आग्रह है कि सरकारी योजनाओं की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करें और उसका फायदा लेने के लिए आगें आएं। ताकि हमारा समाज, अपने आप मे मजबूत हो और आप स्वयं अपने आप मे सक्षम हो। छत्तीसगढ़ में 14 वर्षो से विकास की धारा निरंतर बहते आई है और आगे भी बहेगी आप की अपनी सरकार भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह जी ने जो विकास, जो बदलाव हमारे सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में किया है इस विकास की चर्चाएं आज अन्य राज्यों तक होती है।
मंत्री केदार कश्यप ने मर्दापाल में तेंदूपत्ता फड़ मुंशियों को साइकिल वितरण किए। साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों के मेधावी बच्चो को चेक वितरण कर उन्हें उनकी पढ़ाई और उनके स्वयं के विकास की चिंता नहीं करने को कहा। मंत्री कश्यप ने कहा कि हमारे प्रतिभावि बच्चों का भविष्य उनकी अच्छी शिक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है और इनके विकास के लिए सरकार हर वो कोशिश करेगी जिससे हमारे प्रतिभावान बच्चों का भवोष्य उज्ज्वल हो।