कुरूद। केनाल रोड में प्रति रविवार की सुबह को स्वस्थ एवं तंदरूस्त रखने आयोजित तंदरूस्त कुरूद के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ आज मंत्री अजय चंद्राकर ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होने कहा कि, कुरूद बीस साल पहले जो था उससे अब काफी आगे आ गया है। इस क्षेत्र में भौतिक रूप से विकास तो हो रहा है लेकिन इसके साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहतर विकास होना चाहिए।
मंत्री चंद्राकर ने बताया कि कृषि महाविद्यालय खुलने वाला है। जल्द ही ऑक्सीजन तथा सौ बिस्तर अस्पताल के साथ सोनोग्राफी, एक्सरे मशीन, लग जाएंगे। ये सारे सुविधा तो अवश्य मौजूद होंगी। लेकिन इसके लिए शारारिक और मानसिक रूप से भी हम विकसित होना भी जरूरी है।
उन्होने कहा कि आने वाले पीढ़ी के लिए बच्चो को बदलते दुनिया के हिसाब से तैयार करना होगा। इसी प्रयास हेतु बच्चो सहित नौजवानों, बुजुर्गो एवं महिलाओं को चिंता और तनाव से मुक्त करने क् लिए इस तरह की गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के बारे में भुपेन्द्र साहु ने तंदरूस्त कुरूद के अंतर्गत होने वाले तमाम गतिविधियो की जानकारी दी। आभार प्रर्दशन करते हुए नगरपंचायत अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर ने शुरू किये गये तंदरूस्त कुरूद में सभी वर्गो से भागीदारी की अपील की।
मंच पर समाज कल्याण बोर्ड सदस्य ज्योति चंद्राकर, शिवप्रताप ठाकुर, श्याम साहु बतौर अतिथि के रुप में मौजूद थे। इस कार्यक्रम संचालन कमलेश शर्मा ने किया।
इस कार्यक्रम के बाद जुम्बा योग से संबंधित पित्तूल, गिल्ली, डंडा, बिल्लस,परी, पत्थर, गली क्रिकेट,गली फुटबाल, रस्सीकुद, चम्मच दौड, रीले रेस आदि खेल केनाल रोड मे शुरू हुआ।
इस अवसर पर निरंजन सिन्हा, अनिल चंद्राकर, सीताराम महावर, सुनिल अग्रवाल, होरी लाल शर्मा, पार्षद मुलचंद सिन्हा, गीता देवांगन,अनुसुईया साहु, विरेन्द्र चंद्राकर, मिथलेस बैस,लोकेश सिन्हा, भुपेन्द्र चंद्राकर, एव्ही मारूती, मुरारी महावर, विनोद गोस्वामी, नेमीचंद बैस,एल्डरमेन यशवंत साहु, थनेन्द्र सिन्हा, चंद्रकुमार चंद्राकर, राजेश चैनवानी, अजय ग्वाल, सुरेश अग्रवाल, कृष्णकांत साहु, अनुराग चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, दीक्षा बजाज, एसडीएम पे्रम पटेल एसडीओपी डीपी ठाकुर, टीआई आर्शीवाद राहटगावकर, सहित सभी आयु वर्ग के लोग उपस्थित थे।