Friday, December 21, 2018
Home > Chhattisgarh > कुरुद अधिवक्ता संघ ने पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर का किया सम्मान, ADJ लिंक कोर्ट की सौगात दिलाने पर जताया आभार

कुरुद अधिवक्ता संघ ने पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर का किया सम्मान, ADJ लिंक कोर्ट की सौगात दिलाने पर जताया आभार

कुरुद। अधिवक्ता संघ कुरुद ने मंगलवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर का सम्मान कर आभार जताया है। दरअसल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के लिंक कोर्ट की सौगात दिलाने पर संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर को स्मृति चिन्ह और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लिंक कोर्ट के प्रभारी व अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ग्रेगोरी तिर्की, व्यवहार न्यायालय धमतरी व श्रृंखला न्यायालय कुरूद के न्यायधीश राधेश्याम ध्रुव, अधिवक्ता संघ कुरुद के सरंक्षक एल पी गोस्वामी विशेष रूप से मौजूद थे।

इस दौरान अधिवक्ता संघ कुरुद के अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव ने अपने भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें उन्होंने कहा कि जहां का नेतृत्वकर्ता सक्षम और नेतृत्व क्षमता प्रबल हो वहां विकास की रफ्तार 40 गुणा अधिक बढ़ जाती है। ऐसे ही नेतृत्व का परिणाम है कि कुरुद व्यवहार से लेकर लिंक कोर्ट की उपलब्धि को हासिल कर पाई है। उन्होंने कुरूद को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए मंत्री अजय चंद्राकर को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के मुख्या अतिथि क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय प्रणाली में विश्वास रखते हुए आम जनता एवं पक्षकारों को वर्तमान न्याय प्रणाली की जटिलताओं तथा देरी लगने के कारणों हेतु पक्षकारों को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने का प्रयास किया जाए। इससे जागरूकता बढ़ेगी और आपसी सुलह से प्रकरणों का पटाक्षेप होने के साथ-साथ विवादो का अंत भी होगा। और समाज में समरसता, भाईचारा एवं एक दूसरे के प्रति करीबियां बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि मतभेद को मिटाने के लिए मनभेद मिटाना होगा किसी भी प्रकरण में मध्यस्थता बेहतर हो तो न्याय पाने में सहजता मिलेगी। जिससे पक्षकारों को अनावश्यक नहीं भटकना पड़े। क्योंकि कुरूद में अतिरिक्त लिंक कोर्ट खोले जाने का मूल उद्देश्य यही है।

मंत्री चंद्राकर ने कहा कि न्यायपालिका परिभाषाओं से ज्यादा परम्पराओं से चलता है। कुरुद के लिए लिंक कोर्ट खुलना बड़ी उपलब्धि है जो छत्तीसगढ़ की न्यायिक विकास में कही नहीं हुआ। वह आज आपसब के आशीर्वाद से संभव हो पाया और कुरूद निरंतर विकास कर रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने कुरुद को व्यवहार से लेकर लिंक कोर्ट तक के मुकाम तक पहुंचाने के पीछे कई पीड़ादायक यादे होना बताते हुए कहा कि कुरूद में प्रशासनिक स्तर पर हर सुविधाएं दिलाने का भरपूर कोशिश हमने किए जो कुरूद में नहीं आ सकता था उसे भी लाया गया। उन्होंने कहा कि यहां की जनता को यदि मांग करना पड़ जाए तो इसका मतलब यही होता है कि वहां के नेतृत्वक्षमता कमजोर है। ऐसे में हमारे जनप्रतिनिधि होने का महत्व नहीं रह जाता। पर इन सबसे ऊपर उठकर हम कुरूद को हर स्तर की सुविधाएं दिलाने प्रतिबद्ध है। बशर्ते हर बड़े अवसरों के लिए आप अपनी मानसिकता को परिभाषित करे। आप सब श्रेष्ठता की श्रृंखला है। उम्मीद है कि आपके मद की मूल्यांकन व समाज मे दृष्टिकोण बढ़ेगी। अंत में उन्होंने कुरुद बार रूम को तर्कसंगत विचारों के लिए एकजुट रहने की भी बात कही।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एल पी गोस्वामी ने किया आभार प्रदर्शन संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर, समाजसेवी भानु चंद्राकर अधिवक्तागण प्रदीप यादव, अरविंद गुरु,जागेश्वर सिन्हा, हेमंत सिन्हा, रमेश सिन्हा, यशवंत साहू, मोहेंद्र चंद्रकर, बीडी साहू,नरेंद्र साहू, जयप्रकाश साहू,  आईएस परमार, सूरज लाम्बा आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *