रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी रायपुर के कई जगहों पर होगा फ़्लैश का आयोजन करेगी। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में जेंडर समता का सन्देश देना है। जिससे महिला सशक्तिकरण को व्यापक पैमाने पर बल दिया जा सके। इस फ़्लैश मॉब के माध्यम से लोगों में जेंडर समता पर ध्यान आकर्षित किया जाएगा।
आपको बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग फ़्लैश मॉब कार्यक्रम को 8 मार्च से लेकर 11 मार्च तक राजधानी के कई अन्य जगहों में आयोजित करेगा। इस फ़्लैश मॉब का शुभारंभ तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) में 8 मार्च को करेगी। इसके बाद यह कार्यक्रम घड़ी चौक पर 9 मार्च को आयोजित होगी। इसी क्रम में 10 मार्च को पंडरी और जी ई रोड स्थित शॉपिंग मॉल में और 11 मार्च को मोवा सड्डू स्थित शॉपिंग मॉल में आयोजित किया जाएगा।