रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में आज सांसदों के साथ रेल विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रेलवे के अधिकारियों के साथ सांसद रमेश बैस, दिनेश कश्यप, छाया वर्मा ने चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता सांसद रमेश बैस द्वारा की गई।
इस बैठक में सुनील सिंह सोइन महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मुख्यालय से सभी प्रधान विभागाध्यक्षो, मंडल रेल प्रबंधक, कौशल किशोर, उप महाप्रबंधक (सामान्य) डॉ. प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, सचिव हिमांशु जैन, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर), शिव शंकर लकड़ा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), अमिताव चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।