लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की नाक के नीचे हजारों करोड़ का बैंक महाघोटाला हो गया और सरकार सोने का बहाना कर रही है।
उन्होंने कहा कि’ इससे दो अहम प्रश्न उठते हैं कि मोदी द्वारा देश को दिये गये इस आश्वासन का क्या हुआ कि ना खायेंगे और ना खाने देंगे। दूसरा यह कि जनधन योजना के अन्तर्गत करोड़ों ग़रीबों व मेहनतकश लोगों की गाढ़ी कमाई का रूपया क्या अपने चहेते उद्योगपतियों व धन्नासेठों को ग़बन करने के लिये ही सरकारी बैंकों में जमा कराया गया था?’
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मायावती ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का क्या इसे ही अपना गुड गर्वेनेन्स मानेगी की उसके चहेते उद्योगपतिगण देश के धन को लूटकर और बड़े धन्नासेठ बनते रहे और बीजेपी सरकार उन्हें अपने गोद में बैठाये फिरती रही।
मायावती ने सवाल किया कि, ‘‘आखिर क्या कारण है कि देश में अरबों-खरबों रूपयों का घोटाला करने वाले धन्नासेठों – ललित मोदी, विजय माल्या व नीरव मोदी एण्ड कम्पनी – आदि के लोगों को बड़ी आसानी से देश छोड़कर विदेश भाग जाने दिया जाता है? क्या मोदी सरकार व बीजेपी एण्ड कम्पनी ऐसे जघन्य अपराधों में भी यही जवाब देगी कि हम चुनाव जीत रहे हैं इसलिये ऐसे कामों के लिये भी जनता का समर्थन हमें प्राप्त है?’’