जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के पहले नक्सलियों ने आज फिर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने सड़कों से गुजर रहे ट्रकों में आग लगा दी, जिससे लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। इसके अलावा नक्सलियों ने लोगों को डराया धमकाया है।
दरअसल बस्तर के झीरम घाटी की घटना है। जिसमें नक्सलियों ने ट्रकों को आग के हवाले कर मौजूद अन्य वाहनों को तोड़फोड़ कर दी है। भारी तबाही मचाचे हुए नक्सलियों ने इस घटना के माध्यम से झीरम घाट में अपनी उपस्थिति की दस्तक दी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 14 अप्रैल को प्रस्तावित है, इससे पहले नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। बस्तर में नक्सली गतिविधियां बढ़ने से सुरक्षा बलों की चिंता भी बढ़ गई है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।