कुसमुंडा। रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद उसको पार करने और जल्दी जाने के चक्कर में आपने देखा होगा कई लोग अपनी जान गवा बैठते हैं। ऐसे ही मामला आज एक युवक भी फाटक बंद होने के बावजूद पटरियां पार कर रहा था। शॉर्टकट लेने के लिए फाटक के बजाये दूसरी जगह से बाइक निकलने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उस शख्स को पटरी पार करना तब महंगा पड़ा जब उस ट्रैक में एकाएक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन को करीब आता देख युवक ने पटरी पर ही अपनी बाइक छोड़ दी और मौके से भाग निकला। युवक की किस्मत अच्छी थी की वो बच गया और मौके से भाग गया।
ट्रेन के ड्राइवर ने जैसे ही देखा उसने तत्काल ट्रेन रोकी। वहीं ट्रेन की चपेट में आने से युवक की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। हादसा आज सुबह करीब 11.00 बजे का है जब फाटक के बजाये कुसमुंडा पेट्रोल पम्प के पीछे से एक बाइक चालक पटरिया पार करने की कोशिश कर रहा था। वह शख्स कौन था यह तो पता नहीं चल सका है। लेकिन लोगो के मुताबिक़ वह नगरपालिका में पदस्थ लेखापाल है। घटना की सूचना लोको पायलट ने तत्काल कंट्रोल रूम को दिया जहां से आरपीएफ और दुसरे कर्मियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है। इस हादसे में युवक की जान बाल-बाल बच गया।