रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीती का मुख्य केंद्र बिंदु अभी किसान बना हुआ हैं। वही आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बाद अब नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी खेतों में किसानों के बीच पहुंच गए हैं। वे मुंगेली-लोरमी जिले में किसानों से मिले। वहा उन्होंने किसानों के संग धान रोपाई भी की। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वे क्या चाहते हैं इसे लेकर सिंहदेव ने किसानों और मजदूरों से चर्चा की। सिंहदेव ने ट्वीट किया कि इस तरह किसानों से मिलकर वे बेहद खुश हैं।
Watching farmers work in their fields is one of the most motivational things you shall ever come across! Had a wonderful time chatting up with farmers & women workers in Mungeli- Lormi, regarding #JanGhoshnaPatra campaign, garnering their views for the same.#आपका_विकास_आपके_हाथ pic.twitter.com/PO8ce0uOyU
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) August 3, 2018