Tuesday, May 15, 2018
Home > Chhattisgarh > 17 मई को कोरबा में मुख्यमंत्री का रोड़ शो, संभागीय बैठक में भूपेंद्र सवन्नी ने कार्यकर्तो को किया रिचार्ज

17 मई को कोरबा में मुख्यमंत्री का रोड़ शो, संभागीय बैठक में भूपेंद्र सवन्नी ने कार्यकर्तो को किया रिचार्ज

कोरबा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा की तैयारियों को लेकर संभागीय प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने जिल के चारों विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। सवन्नी में बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को चार्ज किया। साथ ही विकास यात्रा के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। संभागीय प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के 14 साल के कार्यकाल में प्रदेश में काफी तेजी से विकास हुआ है इस दौरान प्रदेश सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर अनेक अवार्ड भी मिले हैं। इस दौरान उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि मुख्यमंत्री के इन 14 सालों में किए गए विकास के बल आगामी विधानसभा चुनाव में चौथी बार भी सरकार बनाएगी। और विकास कार्यों के बल पर ही जिले के चारों विधानसभा सीट में जीत दर्ज कराएगी।

भास्कर वर्ल्ड की टीम से बातचीत में संभागीय प्रभारी भूपेंद्र संबंधी ने दावा किया है कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा 65 सीट जीत कर चौथी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी वही कोरबा जिले के चारों विधानसभा जीतने का भी उन्होंने दावा किया है।

कोरबा में होगा CM का रोड शो

कोरबा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 17 मई और 19 मई को जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विकास यात्रा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिले के कई स्थानों पर विकास रथ के जरिए रोड़ शो कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री 17 मई को सुबह 11:30 बजे करतला ब्लॉक मुख्यालय पहुंचेंगे। जहां एक आम सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद 2:30 बजे हेलीकॉप्टर से कोरिया जिले के खड़गांव के लिए रवाना होंगे। वहीं 19 मई को मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह 2:30 बजे सूरजपुर से सीधे कोरबा जिले के पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के गुरसिया गांव पहुंचेंगे। जहां स्वागत सभा में शामिल होंगे। उसके बाद करीब 4:00 बजे कटघोरा पहुंचेंगे। जहां आमसभा सभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ रमन सिंह का विकास रथ छुरीकला के लिए रवाना होगा। छुरीकला में भी स्वागत सभा आयोजित की गई है जिसके बाद जमनीपानी के जैलगांव चौक में स्वागत सभा का कार्यक्रम होगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा 17 मई को कोरबा के करतला ब्लॉक पहुंचेगी। यहां मुख्यमंत्री डॉ. सिंह एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। वहीं 19 मई को जिले के पौड़ी उतरौला ब्लाक के गुरसिया गांव में मुख्यमंत्री की विकास यात्रा पहुंचेगी। जहां कटघोरा, छुरी, जमनीपाली के रास्ते विकास रथ कोरबा पहुंचेगी। जहां पर मुख्यमंत्री का रोड शो के बाद आम सभा आयोजित की गई है।

प्रदेशव्यापी विकास यात्रा को लेकर शुक्रवार को रामपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की सद्भावना भवन में बैठक आयोजित की गई थी। वहीं करतला, पालीतानाखार और कटघोरा विधानसभा की बैठक छुरी में आयोजित की गई थी। बैठक में मुख्य रूप से विकास यात्रा के संभागीय प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, सह प्रभारी नारायण चंदेल, कोरबा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, कटघोरा के विधायक लखन देवांगन, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे, जिला पंचायत के अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम, जिला अध्यक्ष अशोक चलानी, पूर्व महापौर जोगेश लम्बा सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *