धमतरी। नगर निगम धमतरी में किसान बाजार की सफलता के बाद अब आमदी नगर पंचायत में भी कवायद तेजी से शुरू हो गई है। धमतरी की तर्ज पर अब नगर पंचायत कुरूद में भी किसान बाजार खोले जाने की पहल की जा रही है। उसके लिए कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने कुरूद में किसान बाजार स्थापित करने के उद्देश्य से मंगलवार शाम पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाजार स्थल, शेड तथा पुरानी मण्डी का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने पुरानी मण्डी को किसान बाजार के लिए उपयुक्त बताया है। उन्होंने SDM कुरूद प्रेम पटेल और मण्डी सचिव को बारदानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने तथा अनुपयोगी सामग्रियों को अपलेखन करने के निर्देश दिए। साथ ही किसान बाजार के अनुरूप चबूतरे निर्माण कराने के उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय सब्जी व्यापारी और व्यवसायियों से भी सकारात्मक चर्चा की। उन्होंने जल्द ही इसके लिए बैठक करने के भी निर्देश SDM कुरूद को दिए।