नारायणपुर। आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप ने जिला मुख्यालय नारायणपुर के नजदीक ग्राम पंचायत माहका में इंडोर स्टेडियम का पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इस स्टेडियम से खेल-खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मंच स्थापित होगा। आने वाले दिनों में इस स्टेडियम में बैडमिंटन, व्हालीबॉल और बास्केटबॉल के बड़े आयोजन भी होंगे। मंत्री कश्यप ने स्टेडियम की भीतरी दीवारों में विभिन्न खेलों और बस्तर की संस्कृति को प्रदर्शित करते दृश्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, सीईओ जिला पंचायत अशोक चैबे, एसडीएम दिनेश नाग, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एफ टोप्पो के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और पंचायत प्रतिनिधी उपस्थि थे।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि माहका में इन्डोर स्टेडियम के लिए 7 एकड़ भूमि आंबटित की गई थी। जिसका प्लिंथ एरिया भूतल और प्रथम तल मिलाकर 42 हजार 599 वर्ग फीट है। इन्डोर मैदान का आकार 170 फीट बाई 93 फीट यानी 15800 वर्ग फीट है। स्टेडियम में भूतल में 20 कमरें और प्रथम तल में 6 कमरों का निर्माण किया गया है। जिसमें जिसम, डोरमेट्री, विश्राम कक्ष, अतिथि कक्ष, चिकित्सा व डायनिंग के साथ अन्य रूम शामिल है। इसमें पांच बैडमिंटन, एक-एक बास्केटबाल और बॉलीबाल के कोर्ट बनाए गए है। भूतल और प्रथम तथ में लगभग 5 हजार व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है।