रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल के1 जूनियर डाक्टरों की हड़ताल खत्म का एलान कर दिया है। जूनियर डॉक्टर अपनी 8 सूत्रीय मांग को लेकर शुक्रवार से हड़ताल पर थे। अस्पताल के सुपरीडेंटेंड विवेक चौधरी के आश्वासन के बाद जूनियर डाक्टरों ने अपने हड़ताल को वापस लेने का फैसला लिया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों किडनी वार्ड में डाक्टर के साथ मारपीट व विवाद के बाद से ही डाक्टर काफी आक्रोशित थे, हालांकि उस दौरान ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने की सूरत में हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया था, लेकिन कार्रवाई के बाद जूडो का गुस्सा शांत पड़ गया। हालांकि इसी बीच आरोपी को जमानत मिल गयी, जिससे एक बार फिर जूडो का गुस्सा भड़क गया। जिसके बाद वो हड़ताल पर चले। हालांकि राहत की बात ये रही कि जूडो ने इमरजेंसी सेवाओं को बरकरार रखी।
डाक्टरों की मुख्य मांगों में आरोपी को जमानत दिये जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने, मरीजों के साथ रहने वाले परिजनों की संख्या सुनिश्चित करने, वार्डों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने, सभी वार्डों में सीसीटीवी लगाने, वार्ड में हर वक्त सिक्युरिटी गार्ड के राउंड लगाने, स्टाफ की कमियों को दूर करने, अस्पताल परिसर में बने पुलिस चौकी में पुलिस बल तैनात करने और वार्डों में इमरजेंसी हेल्प लाइन देने की मांग की थी।