नई दिल्ली। जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमिशन (JKPSC) ने अपने यहां खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं। 330 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 फरवरी है।
यहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट www.jkpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इतनी होनी चाहिए योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री होना चाहिए। उम्मीदवारों का एमबीबीएस किया होना भी जरूरी है। योग्यता के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए आप विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
उम्र सीमा- उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
इस आधार पर होगा चयन- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
इतनी मिलेगी सैलरी- चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 9300 से 39100 रुपये के बीच वेतन मिलेगा साथ ही 4800 से 6600 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 805 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 405 रुपये देना होगा।