Tuesday, June 26, 2018
Home > Chhattisgarh > पुलिस की सतर्कता से मानव तस्करों की चंगुल से बची जशपुर की 5 बेटियां, आरोपी दलाल गिरफ्तार

पुलिस की सतर्कता से मानव तस्करों की चंगुल से बची जशपुर की 5 बेटियां, आरोपी दलाल गिरफ्तार

जशपुर। जिले में कुनकुरी पुलिस की सतर्कता से जिले की 5 युवतियां मानव तस्करी की जाल में फंसने से बच गईं। जानकारी के मुताबिक पांचों युवतियों को बिहार का एक दलाल हैदराबाद ले जाने के फिराक में था। तभी पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को धर दबोच लिया। दरअसल, पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली था, जिसके आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से पांचों युवतियों को बरामद कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि जशपुर जिला मानव तस्करी के नाम से विख्यात है. मानव तस्करों की नजर हमेशा इस जिले पर बनी रहती है. इसी क्रम में जशपुर जिले की कुनकुरी पुलिस ने अपनी सतर्कता से 5 युवतियों को मानव तस्करी के जाल में फंसने से बचा लिया।

मामले में थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाहर से आया एक युवक कुनकुरी से सटे सलियाटोली की तीन और बगीचा की दो युवतियों को हैदराबाद ले जाने की तैयारी कर रहा है। सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस हरकत में आ गई। इससे पहले की आरोपी युवक उन्हें लेकर हैदराबाद के लिए निकलता, उससे पहले ही पुलिस ने युवक को धर दबोच लिया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रेम उरांव बताया है, जो बिहार के बेतिया जिले का रहने वाला है। आरोपी युवक को इस काम के लिए 10% कमीशन मिलता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *