रायपुर। समीक्षा बैठक के दौरान मीडियाकर्मियों के बदसलूकी मामले में स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि बिना किसी इजाजत के समीक्षा बैठक में रिकॉडिंग करना व्यवहारिक नहीं है। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर आज डीके सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में हॉस्पिटल के कामकाज को जल्द पूरा करने का निर्देश दे रहे थे। इस बीच उनके विभाग के किसी अधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही की बात सामने आई थी। जिस मंत्री अजय चंद्राकर ने बैठक के दौरान फटकार लगाई थी। इसी बात को लेकर अब मामला तूल पकड़ लिया है।
हालांकि इस पूरे मामले में प्रदेश के कद्दावर मंत्री अजय चंद्राकर ने साफ कहा कि किसी भी विभाग की समीक्षा बैठक में इजाजत के बगैर रिकॉडिंग करना गलत है। रहा सवाल अधिकारी को फटकार लगाने की तो हमने विभाग के अधिकारी को सिर्फ काम में तेजी लाने को कहा है। गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में बन रहे डीके सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को किसी भी हालत में 31 मार्च तक तैयार कर जनता सौंपने का लक्ष्य रखा है। यहीं कारण है कि अधिकारियों पर लगाम कसने के लिए मंत्री अजय चंद्राकर थोड़ा सख्त नजर आए।