नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मंगलयान यानी मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) ने मंगल ग्रह के नजदीकी और सबसे बड़े चंद्रमा फोबोस की तस्वीर भेजी है। ये तस्वीर मंगलयान में लगे मार्स कलर कैमरा (एमसीसी) के जरिए ली गई है।
एमओएम (MOM) पर लगे कैमरा ने इस तस्वीर को 1 जुलाई को लिया है। बताया जा रहा है कि तस्वीर लेते वक्त एमओएम मंगल से 7200 किलोमीटर और फोबोस से 4200 किलोमीटर दूर था।
इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए इसरो ने लिखा, मंगल के रहस्यमई चांद, फोबोस की तस्वीर भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन द्वारा ली गई है। इस तस्वीर को जारी कर बयान में कहा गया है कि ये 6 एमसीसी फ्रेस से ली गई समग्र तस्वीर है।
इसके रंग को ठीक किया गया है। इसरो के अनुसार, फोबोस यानी चंद्रमा पर जो बहुत बड़ा गड्ढा दिखाई दे रहा है, इसे स्टिकनी नाम दिया गया है। जो फोबोस से आकाशीय पिंडों के टकराने से उत्पन्न हुआ था। इसके अलावा तस्वीर में और भी कई छोटे-छोटे गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। जिनका नाम रोश, ग्रिलड्रिग और स्लोवास्की रखा गया है।
A recent image of the mysterious moon of Mars, Phobos, as captured by India's Mars Orbiter Mission
For more details visit https://t.co/oFMxLxdign@MarsOrbiter #ISRO pic.twitter.com/5IJuSDBggx
— ISRO (@isro) July 3, 2020
Comment here