रायपुर। आकाशवाणी से प्रसारित ‘रमन के गोठ’ को आज राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित चौपाल में रेडियो श्रोता संघ द्वारा उत्साह से सुना गया। चौपाल में अपने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोहन देवांगन ने बताया कि सरकार द्वारा हाल ही में पेश बजट में हम सबकी भलाई निहित है। यह गांव, गरीब और किसान सहित सभी वर्गों के लोगों के लिए कल्याणकारी बजट है। इसी तरह हितेश दीवान ने महिला पुलिस स्वयंसेविका योजना को महिलाओं के हित में महत्वपूर्ण कदम बताया। छात्रा कुमारी विविधा वंडलकर ने बताया कि रमन के गोठ में सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग योजना ‘संकल्प’ और परीक्षा की तैयारी के बारे में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अच्छी जानकारी दी है। इससे हम सब बच्चों को पूरी लगन से पढ़ाई करने के लिए अच्छा प्रोत्साहन मिला है। इस अवसर पर विनोद वंडलकर, सुरेश सरवैय्या, परसराम साहू और कुबेर सपाहा आदि उपस्थित थे।