सेंचुरियन। आज यहां सुपर स्पोर्ट पार्क में कोहली एंड कंपनी साउत अफ़्रीका को छठे और अंतिम वनडे में मात देकर सिरीज़ 5-1 जीतना चाहेगी। हाल ही में टेस्ट सिरीज़ में मिली 1-2 की हार का ग़म भूलना चाहेगी।
आपको बता दें कि इंडिया 4-1 से सिरीज़ अपने नाम कर चुकी है। इसके पहले पांचवे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 73 रनों से शानदार जीत के साथ सीरीज़ पर कब्ज़ा किया था। साथ ही वनडे में भी मेज़बान को पटखनी देकर रैंकिंग में नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया है।
कोहली ने कहा है कि इस मैच में नये खिलाड़ी को मौक़ा मिल सकता है लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि वह सिरीज़ 5-1 से जीतना चाहेंगे। रोहित का फॉर्म चिता का विषय था लेकिन पिछले मैच में शतक लगाकर उन्होंने ये चिंता दूर कर दी। हार्दिक पंड्या हालंकि बैट से फिर फ़्लॉप हुए लेकिन बॉलिंग अच्छी की इसलिए उनको भी बाहर बैठाना मुश्किल ही लगता है। हां, कोहली श्रेयस अय्यर की जगह मनीष पांडे को मौक़ा दे सकते हैं। श्रेयस दो मैचों में कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं। यूं भी मध्य क्रम तथा निचला क्रम उतना योगदान नहीं कर पा रहा है जितनी उससे अपेक्षा है। कोहली मनीष को टीम में रखर मध्यक्रम को मज़बूती देना चाहेंगे।