नई दिल्ली। भारतीय गेंदबाजों ने आज यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को ICC U19 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में 216 रन पर आउट कर दिया। मध्यक्रम के बल्लेबाज जोनाथन मर्लो ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 76 रन बनाए। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 183 रन था और वह 250 रन या इससे आगे भी बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने ताबड़तोड़ विकेट लेकर पारी को 216 रन तक ही सीमित कर दिया। जेसन सांघा की टीम ने आखिरी छह विकेट 33 रन पर गंवा दिए। भारतीय टीम के लिए ईशान पोरेल, शिवा सिंह, कमलेश नागरकोटी और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट लिए। मैच माउंट माउगाउनी (बे ओवल) में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। फाइनल में भारतीय टीम की नजरें चौथा खिताब जीतकर इतिहास रचने पर टिकी हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं जो तीन-तीन बार खिताब जीत चुकी हैं.भारत ने मोहम्मद कैफ (2002 ), विराट कोहली (2008) और उन्मुक्त चंद ( 2012 ) की अगुवाई में जूनियर वर्ल्डकप जीता था। 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 52 रन है। कप्तान पृथ्वी शॉ 29 और मनजोत कालरा 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।