रायपुर। देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू आज कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के तीसरें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए है। साइंस कॉलेज़ परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में पत्रकारिता के छात्रों को संबोधित किया है। इस दौरान उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जी को याद करते हुए कहा कि स्व. ठाकरे जी ने सादा जीवन और उच्च विचार के सूत्र को जीवन भर अपनाए रखा। उन्होंने अपना सारा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। यह मेरा सौभाग्य है कि ऋषितुल्य स्व. ठाकरे जी के साथ कार्य करने का सुअवसर मुझे प्राप्त हुआ था। आज भी हमारे देश के अनुसूचित जातियों, जनजातियों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों के करोड़ों लोगों तक सूचनाएं सही मायने में, सही संदर्भों के साथ और सही समय पर पहुंचाए जाने की आवश्यकता है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि मीडिया के जो विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात आज यहां उपाधि प्राप्त कर रहे हैं तथा जो विद्यार्थी अभी अध्ययनरत हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि वे समाज में सूचना के संप्रेषण का कार्य पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करें।
दीक्षांत समारोह में 250 से अधिक छात्र-छात्राओ को उपाधि प्रदान करेंगे। स्वर्ण पदक देने के लिए देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री अजय चंद्राकर समेत आधा दर्जन मंत्री, रायपुर के सांसद रमेश बैस, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा मौज़ूद है।