जबलपुर। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 30 वें दीक्षांत समारोह में शिरकत कर मैरिटोरियस छात्रों को गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधियां प्रदान कीं।
रानी दुर्गावती विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राज्यपाल ने कहा- देश को युवाओं के हुनर पर पूरा भरोसा है। केंद्र और राज्य सरकारें युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार देने का पूरा प्रयास कर रही है।
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल छात्र छात्राओं को 126 गोल्ड मेडल और 290 PHD की उपाधियां प्रदान कर रही हैं। आपको बता दें कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के इस तीसवें दीक्षांत समारोह में IBC24 के इनपुट एडीटर शिरीष चंद्र मिश्रा को भी PHD की उपाधि से नवाज़ा गया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की ओर से आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर और आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को डीलिट् की मानद उपाधि भी दी जाएगी।