रायपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि केंद्र सरकार द्वारा महिला उत्थान और सशक्तिकरण में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदेश को तीन-तीन अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
.@RaipurDist 'One Stop Centre', recieves 'Nari Shakti Puraskar' for addressing violence against women from H'nble @rashtrapatibhvn . @drramansingh @ramshilasahu244 @Manekagandhibjp @UNICEFIndia @UNDP_India @GMgeetha97 @unwomenindia @SHEROESIndia #HeForShe #IWD2018 https://t.co/bO2CVz8tLa
— WCD Department CG (@WCDCgGov) March 8, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू और विभाग की सचिव एम गीता को नई दिल्ली में ‘नारी शक्ति सम्मान’ से पुरस्कृत किया गया।
Watch LIVE as President Kovind presents the Nari Shakti Puraskar on #InternationalWomensDay https://t.co/uccmld7jOE
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2018
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा रायपुर जिले में ‘सखी’ नाम से स्थापित देश के पहले ‘वन स्टॉप सेंटर’ और जशपुर के कांसाबेल में स्थित ‘ बेटी जिंदाबाद’ बेकरी को वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राजस्थान के झुंझनू में और रायगढ़ कलेक्टर शम्मी आबिदी और अलरमेलमंगई डी को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के लिए सम्मान दिया गया है।