Sunday, May 13, 2018
Home > Technology > गूगल ने दिया यूज़र्स को नया गिफ्ट, जुड़ने वाले हैं ये नए फीचर्स

गूगल ने दिया यूज़र्स को नया गिफ्ट, जुड़ने वाले हैं ये नए फीचर्स

Google-maps-1

नई दिल्ली। अगर आप दोस्तों के साथ मिलकर छुट्टियों में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो अब Google Map आपकी मदद करेगा। Google I/O 2018 एनुअल कॉन्फ्रेंस में गूगल ने अपने अलग-अलग प्रोडक्टस में आने वाले अपडेट से जुड़ी तमाम जानकारी दी है, जिनमें गूगल मैप्स, गूगल असिस्टेंट सहित कई फीचर शामिल हैं।

रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में काम आने वाला गूगल मैप कई ज़रूरी फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे मैप किसी लोकेशन को सर्च करने के साथ और भी कई काम बेहद आसान कर देगा।

जुड़ने वाले नए और ख़ास फीचर में एक्सप्लोर टैब, फूड, ड्रिंक के आउटलेट और कैफे, ग्रुप प्लानिंग के साथ और भी कई नई चीज़े जोड़ी जाएंगी। ये सभी चीज़े आने वाले कुछ महिनों में एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस में देखने को मिलेंगे।

गूगल मैप में मौजूद एक्स्प्लोर टैब को रीडिजाइन किया जाएगा। जिसके बाद यूज़र अपनी लोकेशन के आसपास मौजूद हर ज़रूरी चीज़ को अपने इंटरेस्ट के अनुसार देख पाएगा। पॉपुलर लिस्ट के अनुसार अगर आप खाने का शौक रखते हैं तो यूज़र्स को बेस्ट रेस्टोरेंट सजेशन मैप में देखने को मिलेंगे।

मशीन लर्निंग और यूज़र डेटा की बेहतर ढंग से एनालिसिस करते हुए, यूज़र की ज़रूरत और इंटरेस्ट के अनुसार फूड और ड्रिंक वेन्यू दिखाएगा। पुरानी जिन जगहों पर यूज़र्स ने कुछ डिनर या लंच किया होगा या वहां की फोटो क्लिक की होंगी, मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी के ज़रिए गूगल उसी के अनुसार मैप में बेस्ट रिजल्ट शो करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *