सब जानते है कि गौतम गंभीर को गुस्सा बहुत आता है। लेकिन अब यही गुस्सा उनका क्रिकेट करियर खत्म करने वाला है। उन्हें पिछले दिनों आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन नहीं किया। वजह, बताई गई अनुशासनहीनता। बताया जा रहा है कि वह वह कोच की बात नहीं सुनते, मनमानी करते हैं।
और यही सब मुद्दे बीते दिन दिल्ली की सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग में भी डिसकस हुए। ये मीटिंग हो रही थी सैयद मुश्ताक अली T-20 ट्रॉफी के टीम सेलेक्शन के लिए। पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन की अध्यक्षता में। यहां भी एक-एक करके गंभीर की बयानबाजी, ड्रेसिंग रूम और फील्ड पर उनके बर्ताव के किस्से सुनाए जाने लगे।
गौतम गंभीर ने अपने एक इंटरव्यू में भी माना था कि उनके मुंह से बहुत जल्दी गाली निकल जाती है। मगर सेलेक्टर्स अतुल वासन, हरी गिडवानी और रोबिन सिंह ने गंभीर के फॉर्म का जिक्र कर उन्हें बचा लिया। फिलहाल वासन ने ये भी कहा कि अगर अनुशासन तोड़ने का कोई मामला है, तो उसे कमेटी के पास भेजा जाए।
– गंभीर की दिल्ली के कोच केपी भास्कर से खुलेआम लड़ाई सामने आई थी। 6 मार्च 2017 को भुवनेश्वर में विजय हजारे ट्रॉफी से दिल्ली के बाहर होने के बाद ये मामला सामने आया था। कहा गया कि गंभीर ने कोच को गाली दी है। कोच भास्कर ने अपनी स्टेटमेंट में कहा था कि गंभीर ने सभी खिलाड़ियों के सामने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया था।
– वहीं गंभीर ने भी कई आरोप लगाते हुए कहा कि कोच नीतिश राणा, उन्मुक्त चंद और पवन नेगी जैसे युवा प्लेयर्स के करियर के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। गंभीर और भास्कर के इस केस के बाद डीडीसीए ने एक कमेटी बनाई थी जो प्लेयर्स के इन मसलों को सुनेगी. गंभीर को इस पर चार मैच के बैन की सजा देने की सिफारिश हुई थी। मगर फिर इस गुस्सैल खिलाड़ी को सिर्फ वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया था।
वहीं बीते सीजन भी ये बात उठी कि गंभीर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। वो खुद को सीनियर बताकर अपनी मनमानी करते हैं।
डीएनए अखबार के मुताबिक दो दिन पहले ही कोच भास्कर समेत, बॉलिंग कोच मनोज प्रभाकर, नेजर शंकर सैनी और स्टाफ के दूसरे सदस्यों ने गंभीर के इस एटिट्यूड की शिकायत क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) से की थी।
गंभीर के खिलाफ ये शिकायत भी सामने आई थी कि पिछले सीजन में हैदराबाद में मैच के आखिरी दिन इस खिलाड़ी ने टीम मैनेजर से रिटर्न टिकट बुक कराने का दबाव बनाया था और वो मैच के आखिरी सेशन से भी गायब रहे थे।
हाल ही में टीवी प्रजेंटर गौरव कपूर के शो ब्रेकफ्रस्ट विद चैंपियन्स में गंभीर ने कहा था कि उनके मुंह से गाली निकल जाती है। वो ऑन फील्ड क्रिकेट में इतना डूब जाते हैं कि फिर किसी भी गलती पर फूट पड़ते हैं. साथ ही गंभीर ने खुद को दिल्ली का पंजाबी होना भी इसके पीछे कारण बताया था।