जोधपुर। राजस्थान में एक शख्स ने सलमान खान को खुलेआम जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दरअसल जोधपुर के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की खुलेआम धमकी दी है। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईको व्यवसायियों को धमकाने और उगाही करने के मामले में गिरफ्तार कर जोधपुर कोर्ट में पेश किया है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लॉरेंस ने कहा, “सलमान खान को यहां जोधपुर में जान से मार दूंगा, तब उसे हमारी वास्तविक पहचान का पता चलेगा।” गैंगस्टर का दावा है कि उसे झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और आरोपों को साबित करने के लिए आज तक अदालत में कोई गवाह पेश नहीं हुआ है।
कौन है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। उसके पिता पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं। उसने डीएवी स्कूल से पढ़ाई की है। लॉरेंस के पास करोड़ों की संपत्ति है। हाल में ही जोधपुर के एक व्यवसायी की हत्या करने के आरोप को लेकर वह चर्चा में आया था। लॉरेंस के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में विभिन्न मामलों में केस दर्ज हैं। हालांकि, लॉरेंस सभी आरोपों को बेबुनियाद बताता है।
सलमान को जान से मारने की धमकी : पुलिस कर रही है फोन करने वाले की तलाश
लॉरेंस ने कहा कि अब अगर पुलिस मुझसे बड़ा अपराध कराना चाहती है तो मैं सलमान खान को मार डालूंगा और वो भी जोधपुर में। सलमान के लिए बिश्नोई की मौत की धमकी 1998 के काले हिरण हत्या मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें सलमान और उनके सह-कलाकारों पर आरोपी हैं।
‘बिग बॉस’ में वापस नहीं बुलाया तो सलमान खान को लाल-पीला होने तक पीटूंगा- स्वामी ओम
बता दें कि साल 2016 फरवरी महीने में भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि 16 फरवरी को पुलिस नियंत्रण कक्ष में इस सिलसिले में फोन आया था। इसके बाद अगले दिन फिर फोन किया गया। उस वक्त पुलिस को यह फोन कॉल दक्षिण मुंबई के मरीन लाइंस और उपनगरीय मलाड के पीसीओ से की गई थी।