बेमेतरा। चार करोड़ की लागत से बने विवेकानंद स्टेडियम की जांच के लिए 16वें दिन तीन अलग-अलग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। विवेकानंद स्टेडियम निर्माण के तुरंत बाद आंधी-तूफान में धराशायी हो गया था। जिसके बाद स्टेडियम के निर्माण में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे।
निर्माण के तुरंत बाद गिरे स्टेडियम को लेकर जनता कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने भ्रष्टाचार के साथ निर्माण एजेंसी को बचाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद स्टेडियम की गुणवत्ता की जांच के लिए तीन अलग-अलग विभागों के मुख्य अभियंता को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जांच में शामिल पीडब्लूडी विभाग के ईई एमआर जाटव, आरईएस विभाग के ईई साना सोनल और ग्रामीण सड़क अभिकरण के ईई एसके साहू के साथ नगर पालिका की ओर से इंजिनियर ताम्रकार ने स्टेडियम का अवलोकन किया। हालांकि जांच में शामिल अधिकारियों ने मामले में अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।