रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। कई जिलों में जहां आज भी बारिश जारी हैं तो कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं और बारिश के आसार हैं।
छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से बस्तर के कई नदी-नाले उफान पर हैं। इसके चलते ओडिशा ने खातीगुड़ा बांध के दो दरवाजे खोले गए हैं। इसके कारण बस्तर, बीजापुर और सुकमा जिलों में कई कस्बे बाढ़ से घिरने लगे हैं।
कोरबा में आसमान में बादल छाए हुए हैं और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है
अम्बिकापुर में बादल छाए हुए हैं। बारिश की संभावना है
बिलासपुर में मौसम साफ है
जशपुर जिले में बारिश आज भी जारी है
बेमेतरा में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है
जगदलपुर सुबह से हल्की बारिश हो रही है। घने बादल छाये हुए है
.दुर्ग में हल्की बारिश हो रही है. बादल छाए हुए हैं
जांजगीर में बादल छाए हुए हैं
बारिश से गंगरेल डेम में पानी अब खतरे के निशान पर..
इधर धमतरी जिले में महानदी पर बने गंगरेल बांध में पानी अब खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।
सोमवार सुबह 9 बजे गंगरेल बांध के गेट नंबर 8 को खोला गया। इससे 1213 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
गंगरेल बांध का जलभराव लेवल 348.02 मीटर हो गया है। खतरे के निशान को छूने में अब मात्र 0.68 मीटर ही बचा है।