Monday, November 12, 2018
Home > Latest News > फेसबुक ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्राइवेसी सेटिंग में किए बड़े बदलाव, जाने क्या है बदलाव

फेसबुक ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्राइवेसी सेटिंग में किए बड़े बदलाव, जाने क्या है बदलाव

fb

फेसबुक ने एक आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा कि वे अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में बड़ा बदलाव करने वाले हैं। जिससे यूजर्स को अपना अकाउंट और डाटा सुरक्षित करने में आसानी होगी। इसके लिए वे अपने प्राइवेसी सेटिंग्स के विकल्प को ज्यादा से ज्यादा सुविधाजनक बनाएंगे, जिससे यूजर्स बिना किसी परेशानी से अकाउंट प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव कर सकेंगे।

 

क्या होंगे बदलाव…

फेसबुक की ओर से किए जाने वाले बदलावों में फेसबुक यूजर्स सेटिंग को सुविधाजनक बनाना, प्राइवेसी मेन्यू के शॉर्टकट और फेसबुक द्वारा संग्रहित किए गए डाटा को डाउनलोड या डिलीट करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

फेसबुक के चीफ प्राइवेसी अधिकारी एरीन इगन और डिप्टी जनरल काउंसल एशली बेरिंगर ने एक ब्लाग में कहा कि, ‘हमें शिकायत मिली है कि यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स और अन्य जरूरी टूल्स को ढूंढने में काफी परेशानी होती है। जिससे उनका अकाउंट और डाटा असुरक्षित रह जाता है।’ उन्होंने आगे कहा कि, हम आने वाले हफ्तों में इस बारें में जरूरी बदलाव करेंगे और इन विक्लपों तक यूजर्स की आसानी से पहुंच को सुनिश्चित करेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *