रायगढ़। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खसरिया दौरे पर छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ ने एक बार संविलियन की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जिले के खरसिया दौरे पर थे इस दौरान छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ के खरसिया ब्लॉक के जिला अध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला कते नेतृत्व में शिक्षाकर्मियों की संविलियन की मांग और स्थानीय समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है। अपनी मांगों को पूरा करने समेत उनके निराकरण की भी मांग की है। ज्ञापन में शिक्षाकर्मियो की लंबित व बहुप्रतीक्षित मांग मूल विभाग शिक्षा एवं अजाक में मूल पद शिक्षक में संविलियन करने का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि मध्यप्रदेश में वहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा संविलियन की घोषणा किया जा चुका हैं। जिसे अब छत्तीसगढ़ में भी शिघ्र करने की बात कही है।
स्थानीय समस्याओं में पिछले 04 वर्ष से पदोन्नति नहीं होना, पिछले तीन माह से जिला में SSA और शिक्षा ब्लॉक रायगढ़, पुसौर, बरमकेला, सारंगढ़ के शिक्षाकर्मियों को वेतन नहीं मिलना शामिल है। साथ ही अतिशेष सशिप का लंबित अवधि का वेतन एव विभिन्न प्रकार का एरियर्स लंबित होना और नगर पंचायत खरसिया के सीएमओ की उदासीनता से शिक्षाकर्मियों का नियमितीकरण, पुनरीक्षित – समयमान वेतनमान से लंबित है।, डीएड प्रशिक्षित को समयमान- पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान करना आदि समस्याओं के निराकरण का ज्ञापन में उल्लेख कर सौंपा गया। ज्ञापन लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने संविलियन सहित समस्याओं के निराकरण का आश्वस्त प्रतिनिधिमंडल को किया है।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, प्रान्तीय पदाधिकारी गुरूदेव राठौर, जिला सचिव भोला शंकर पटेल, उपाध्यक्ष लकेश्वर राठौर, संयोजक महिला प्रकोष्ठ किरण शर्मा, महासचिव पंचराम यादव, महामंत्री संतोष लाल सारथी, इंद्रदेव सिदार, दीपक राठौर, लव साहू,मनोज डनसेना, ठण्डाराम सिदार आदि पदाधिकारी शामिल थे।