नारायणपुर। बस्तर संभाग के कुम्हार समाज का महासभा का आयोजन गुरुवार को जिले के एड़का गांव में हुआ। इस आयोजन का शुभारंभ प्रदेश के शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने किया।
महासभा को सम्बोधन करते हुए शिक्षा मंत्री केदार कश्यप कहा कि कुम्हार अपनी हाथों की कला से मिट्टी को बेहतर आकर देकर खूबसूरत सामग्रियों का निर्माण करते है। उसी तरह वे अपने बच्चों को बेहतर संस्कार और अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्ज्वल करें। प्रदेश के कुम्हारों को आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए मदद देने के लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है। कुम्हार समाज की दशा-दिशा पर राज्य सरकार द्वारा समाज के विकास के लिए सभी जरूरी निर्णय लिए गए है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के तहत प्रदेश के कुम्हारों को दी विद्युतीकृत चाक से कार्य क्षमता में वृद्धि हुई है। लेकिन बाजार अभाव के कारण सामान का उचित दाम नहीं मिल रहा है।
वहीं नारायणपुर बीजेपी आईटी सेल के जिला संयोजनक संतनाम उसेंडी ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने एड़का के कुम्हार भाईयों को टेराकोटा (मिट्टी शिल्प) भवन निर्माण के लिए मंजूरी तथा अन्य निर्माण कार्यो सड़क, पुलिया, स्कूल भवन निर्माण सहित कई कार्यों सौगात दी है।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रीजमोहन देवांगन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौतम गोलछा, महामंत्री जागेश्वर ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला उईके, बस्तर संभाग के सभी जिलों के कुम्हार समाज के पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य बुधमती नुरेटी, रामशिला झा, राजमन कोर्राम,आदि भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि अधिकारीगण और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।